लखीमपुर हिंसा : UP पुलिस की जांच से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- आरोपी विशेष को बचाने की कोशिश

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस की जांच को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट सख्त है। कोर्ट ने कहा है कि मामले में दो FIR से एक विशेष आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने यूपी सरकार का पक्ष रखा और कहा कि हमने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है।

इस पर सीजेआई ने कहा कि आपकी स्टेट्स रिपोर्ट ऐसी नहीं है, जैसा हमने कहा था और इसमें कुछ नया नहीं है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि हाईकोर्ट के पूर्व जज इस मामले की मॉनिटरिंग करें। चीफ जस्टिस ने कहा कि मामले में दोनों एफआईआर की अलग-अलग जांच हो।

कोर्ट की इस टिप्पणी पर यूपी सरकार के वकील ने कहा कि दोनों एफआईआर की अलग-अलग जांच हो रही है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि एक किसानों की हत्या का मामला है तो दूसरा पत्रकार और राजनीतिक कार्यकर्ता का मामला है।

गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जो मुख्य आरोपी के पक्ष में लगते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मामले की जांच में निष्पक्षता और स्वतंत्रता चाहते हैं। इसलिए चार्जशीट दाखिल होने तक एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की नियुक्ति करना चाहते हैं।