जानिए, किन 14 राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाकर महंगाई से बेहाल जनता तो दिवाली का तोहफा दिया लेकिन 14 ऐसे राज्य भी रहे जो टस से मस नहीं हुए। केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया था।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की।

हालांकि 14 राज्य ऐसे हैं जिन्होंने वैट में कोई कमी नहीं की है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र, केरल, मेघालय, अंडमान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सबसे अधिक कमी लद्दाख में क्रमश: 13.43 रुपये और 19.61 की गई है।