बारात लेकर नहीं आया दूल्हा तो उसके घर जाकर धरना पर बैठ गई दुल्हन

अन्य राज्य देश
Spread the love

ओडिशा। ओडिशा के बरहमपुर में शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा जिसकी वजह से वो मां के साथ दूल्हे के घर धरना देने पहुंच गई।

कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और दोनों के परिवारों ने खास लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ इस शादी को अंजाम देने का फैसला किया था। दूल्हे के घर धरना देने पहुंची दुल्हन-दुल्हन का आरोप है कि उसके परिजनों ने बारात का घंटों इंतजार किया। साथ ही दूल्हे को कई बार फोन कॉल और मैसेज भी भेजे। न तो उनके किसी मैसेज का जवाब दिया गया और न ही उनके घर बारात आई। फिर वो अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर पहुंची और धरना देने लगी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची फिर मां और बेटी के समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पुलिस पर भी अपना गुस्सा उतारा और दूल्हे के परिवार से रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया।

इस मामले पर बहरमपुर के एसपी पीनाक मिश्रा का कहना है कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी सुमित नाम के युवक से हुई है। पहले भी किसी मामले पर महिला पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

दुल्हन का कहना है कि उसने और सुमित ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट में शादी की थी। उसके ससुराल वाले पहले दिन से ही उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। शुरुआत में उसके पति ने उसका साथ दिया था, लेकिन बाद में वो अपने परिवार वालों के कहने पर चलने लगा। मुझे कई बार परेशान किया और कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में दोनों परिवार ने समझौता हो गया था। 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन वो लोग बारात लेकर नहीं आए जिसकी वजह से मुझे अपनी मां के साथ यहां आना पड़ा।