मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार के दौरान किए गए कामों पर हाइड्रोजन बम फोड़ दिया है। फडणवीस की तरफ से लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हुए मलिक ने कहा कि फडणवीस जाली नोटों के धंधे को बढ़ावा दे रहे थे और उनके इशारे पर मुंबई में उगाही हो रही थी।
मलिक के मुताबिक, दाऊद के करीबी रियाज भाटी को देवेंद्र फडणवीस का संरक्षण हासिल था। फडणवीस की ओर से मुंबई धमाकों के आरोपी से जमीन खरीदने के आरोप पर नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया।