136 साल पुरानी पिंजरापोल गोशाला में गोपाष्टमी मेला आज, बीएसएफ की जॉर्ज बैंड की होगी विशेष प्रस्तुति

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग पिंजरापोल गोशाला में आज गोपाष्टमी उत्सव मनाया जाएगा, जहां गो माता की पूजा होगी। 136 वर्ष पुरानी कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी हजारीबाग गोशाला में गोपाष्टमी मेला का भव्य आयोजन गोशाला समिति की ओर से किया जा रहा है। 136 वर्ष के समृद्ध इतिहास के साथ 125 वर्षों से निरंतर इस पुनीत गोशाला परिसर में गोपाष्टमी मेले का आयोजन होता आ रहा है।

कोलकाता पिंजरापोल गोशाला हजारीबाग के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने सभी को गोपाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही बताया कि गोशाला परिसर अवस्थित भगवान राधे-कृष्ण मंदिर में गोपाष्टमी मेले के अवसर पर सर्वप्रथम सुबह 11:00 बजे पूजा-अर्चना के साथ गोपूजन करते हुए इसकी शुरुआत की जाएगी। मेले में मनोरंजन तथा खाने-पीने एवं महेश सोनी चौक से आने-जाने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है।

गोशाला के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने यह भी बताया कि मेले में बीएसएफ का लोकप्रिय जॉर्ज बैंड की कर्णप्रिय प्रस्तुति के साथ कई स्थानीय कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। यहां बीएसएफ कैंटीन से लोग अनुदानित दर पर सामग्री की आसानी से खरीदारी भी कर सकते हैं। यह गोशाला हजारीबाग सदर प्रखंड क्षेत्र की जुलजुल पहाड़ी की मनोहारी वादियों के किनारे स्थापित है। गोपाष्टमी मेले को लेकर हजारीबाग गोशाला सज-धज कर पूरी तरह तैयार है।