बेतिया। शर्मनाक खबर बिहार के बेतिया से आयी है। यहां शौच के लिए घर से बाहर निकली नाबालिग का अपहरण कर एक महीने तक उसका गैंगरेप किया गया है। मामला गौनाहा थाना क्षेत्र का है।
गैंगरेप गांव के ही युवकों ने गोरखपुर ले जाकर किया है। उसने गोरखपुर से भागने की कोशिश की, लेकिन फिर से पकड़ ली गई। जिसके बाद एक माह तक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। युवती किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही, जिसके बाद आरोपी उसे फिर से ले जाने की कोशिश करने लगे। युवती के शोर मचाने के बाद आरोपी उसे छोड़ कर फरार हो गये।
पीड़िता का आरोप है कि वो 7 अक्टूबर की रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। जहां गांव के ही अनिल इंसेआरुल सहित तीन युवक मुंह-हाथ बांधकर टेंपो में बैठाकर उसे नरकटियागंज स्टेशन ले गये। वहां पीटा और नशा देकर बेहोश कर दिया। जब होश आया, तो वो गोरखपुर में थी। जहां एक रूम में कैद कर उससे एक महीने तक तीनों ने दुष्कर्म किया।
युवती ने बताया कि रविवार को सब बाहर निकले तो मैं भाग गई। बाहर आई तो एक आदमी ने बस में बैठा दिया। जब नरकटियागंज पहुंची, तो वहां भी तीनों ने पकड़ लिया। शोर मचाने पर बेहोश कर घर के पिछवाड़े धान के खेत में फेंक दिया। इसके बाद परिजन नाबालिग को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे बेतिया रेफर कर दिया।