
रांची। रांची में पीसीआर में तैनात जवान सुरक्षा करने की बजाय मारपीट करने की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार इनकी ये हरकत इनपर भारी पड़ गयी है।
शनिवार की देर रात सर्जना चौक पर पीसीआर के जवानों ने दो पत्रकारों के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी। इस मामले की शिकायत डीजीपी नीरज सिन्हा से की गयी। नीरज सिन्हा ने तत्काल पीसीआर में तैनात चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। कल एक अखबार के दो वरीय पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसूलकी की गयी थी।
दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास थे। करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुंची और मामूली पूछताछ के बाद उनसे मारपीट की। इसी बीच पत्रकार ने इसकी जानकारी जानकारी सिटी डीएसपी को भी फोन पर दी। पीसीआर के प्रभारी ने सिटी डीएसपी का भी फोन रिसीव नहीं किया।
इसके बाद दोनों व्यक्ति ने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को जानकारी दी और पूरे घटना के बारे में बताया। काफी देर तक कोतवाली थाने में बैठाकर दोनों व्यक्ति को रखा गया और पीसीआर की ओर से बोला गया कि बस तुम लोगों को औकात बता देते हैं, वर्दी में क्या ताकत होती है।
मामले को बढ़ता देख थाना प्रभारी ने दोनों पत्रकारों को जाने को बोला और कहा, इसकी सूचना वरीय अधिकारियों दी गयी है। बताया जा रहा है कि पीसीआर वन के पुलिस वाले नशे में धुत्त थे।