- 32 नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर की गई प्राथमिकी, जांच जारी
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो प्रखंड के सिलागाई गांव में बन रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय की चहारदीवारी को तोड़ने, पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में चान्हो थाना में 32 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सरकारी योजना के तहत सिलागाई गांव में एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण स्थल पर 22 नवंबर को दिन के लगभग 2 बजे जुलूस की शक्ल में कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए मुख्यतः गांव के बाहर के लोग करीब डेढ़ हजार की संख्या में पहुंच गए। स्थल पर मौजूद प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद उक्त असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल के साथ धक्का- मुक्की की। सरकारी कार्य में बाधा पैदा कर विद्यालय निर्माण स्थल की चहारदीवारी को तोड़ दिया और पथराव किया। भीड़ द्वारा तीन मिक्सर मशीन एवं दो पानी टैंकर को भी क्षति पहुंचाई गई।
इस घटना में शामिल 32 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।