केजरीवाल से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर BJP नेता संबित पात्रा के खिलाफ FIR के आदेश

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कथित रूप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

‘आप’ का आरोप है कि इस वीडियो के जरिए केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। केजरीवाल का यह वीडियो संबित पात्रा ने 30 जनवरी को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया था। इस वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल को केंद्र के नए कृषि कानूनों की तारीफ करते दिखाया गया था। वीडियो में वह इन कानूनों को बीते 70 साल का क्रांतिकारी कदम बता रहे थे।

हालांकि, इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका पूरा वीडियो ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था। सिसोदिया ने कहा था, ”वाह @capt_amarinder साहब! अभी तक बीजेपी से ऑर्डर लेते थे, अब उनके दिए फर्जी वीडियो भी चलाने लगे…. ये है बीजेपी-कांग्रेस के झूठे वीडियो का सच”।