मशीन में पैर फंसने से किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) l जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चारा काटते समय पैर मशीन में फंस जाने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला मन्न निवासी 80 वर्षीय किसान मुखलाल अपने पुत्र विपनेश के साथ इंजन लगाकर जानवरों के लिए चारा काट रहे थे l तभी चारा काटते समय अचानक चारे की मशीन के इंजन का पट्टा उतर गया। पट्टा चढ़ाते समय वृद्ध किसान की धोती उसमें जा फंसी l इससे पहले किसान का पुत्र विपनेश अपनी दुकान से किसी को सौदा देने चला गया था l इसके बाद किसान का पैर भी पट्टे में जा फंसा। इस कारण वह इंजन को बंद नहीं कर पाए और वृद्ध की  घटना स्थल पर ही मौत हो गई l

सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र विपनेश ने थाने पहुंचकर थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी। मौके पर पहुंचे बबना चौकी इंचार्ज सरताज खान ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताते चले कि जैसे ही मुंखलाल की मृत्यु हुई, वैसे ही उनकी पत्नी सूरजमुखी, पुत्र विपनेश कुमार, इनाम सिंह, दहाड़े मारकर रोने लगे। इसकी सूचना परिजनों ने हल्का के लेखपाल शरद यादव को भी दी। सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य और ग्राम पंचायत के प्रधान शेर बहादुर शेरू भैया सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे।