अफगानिस्तान। अफगानिस्तान दोबारा धमाके हुए हैं। राजधानी काबुल में दो शक्तिशाली विस्फोट हुए हैं। इलाके से गोलियों की आवाजें भी सुनी गई हैं।
तालिबान के मुताबिक, पहला विस्फोट सरदार दाऊद खान अस्पताल के सामने हुआ है। दूसरा धमाका भी इसी इलाके में हुआ। इसमें अब तक कुल 15 लोगों की मौत हुई है और 34 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया, ‘मैं अस्पताल के अंदर हूं। मैंने एक बड़ा धमाका सुना है। तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती विस्फोट वाली जगह पर पहुंच गए हैं।