वैशाली। बिहार में एक बुजुर्ग व्यक्ति को हैंडपंप से पानी पीने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। वैशाली के सलेमपुर इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बिना अनुमति के हैंडपंप से पानी पी लिया। इस कारण हैंडपंप मालिक ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि उसे उसी जाति के कुछ लोगों ने पीटा है। पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि उसे उसी जाति के कुछ लोगों ने पीटा है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।