दुबई। टी-20 विश्व कप फाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कोन्वे हाथ में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप के फाइनल से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा वह विश्व कप के बाद भारत में होने वाली टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। दरअसल, कोन्वे को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लगी है। हालांकि, कोन्वे को यह चोट मैच खेलते हुए नहीं लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने के बाद उन्होंने निराशा में अपना हाथ अपने बैट पर जोर से मारा था। और स्कैन में फ्रैक्चर सामने आया।
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में संकट में फंसी न्यूजीलैंड को कोन्वे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके संभाला था। उन्होंने 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा था। कोन्वे ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।
इसके अलावा, कोन्वे ने विश्व कप में बल्ले से ठीक प्रदर्शन किया और छह मैचों में 108.40 की स्ट्राइक-रेट के साथ 129 रन बनाए।