उप जिलाधिकारी ने युवाओं को समझाया मतदान का महत्व, किया जागरूक

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

कायमगंज (उत्तर प्रदेश)। नगर के शकुंतला देवी महिला महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कायमगंज के उप जिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला ने युवाओं को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देता है। देश के प्रत्येक वयस्क का यह कर्तव्य है कि वह अपने मत का समुचित प्रयोग बुद्धिमत्ता से करें। किसी अयोग्य को चुनने की गलती का परिणाम भविष्य में भयंकर हो सकता है।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एसडीएम को विद्यालय की डायरेक्टर मोनिका अग्रवाल एवं प्राचार्या ने बुके भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अग्रवाल एवं प्राचार्या ने अपने विचार व्यक्त कर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित कि‍या। प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग सूझबूझ से करने का सुझाव देते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एनसीसी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज के नेताओं की स्थित को उजागर किया। इस अवसर पर कुमारी रिद्धिमा ने स्लोगन और कुमारी श्रेया ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, तान्या गुप्ता , ममता सिंह, शिल्की मिश्रा, रूपा सोनकर ज्योति शर्मा कुमारी शबनम आदि उपस्थित थे।