देवघरः छोटे भाई की शादी में घर पहुंचे युवक की खेत में मिली लाश, ग्रामीणों ने की सड़क जाम, बिहार में करता था काम

झारखंड
Spread the love

देवघर। दुखद खबर देवघर से आ रही है। गुरुवार की सुबह देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव स्थित खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय मुर्शिद शेख के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को खेत में लाकर फेंक दिया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों ने मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करने और मुआवजा दिये जाने की मांग की।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही मंत्री हफीजुल हसन, मधुपुर एसडीओ सौरभ कुमार भुवानिया मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतक बिहार के सीतामढ़ी जिले की एक बेकरी में काम करता था। उसके छोटे भाई की शादी थी। इसमें शामिल होने पहुंचा था। इस दौरान कोई उसे बुलाकर घर से ले गया था। सुबह उसके शव मिलने की सूचना मिली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है।