नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है। लगातार यह गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। पास स्थित नोएडा की हालत भी खराब हो गई है। इससे लोगों को सांस से संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 है।
संस्थान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 575 है।