महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सत्ताधारी NCP नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिवसेना का रुख किया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार करने के बाद आज आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पहुंचा।
कल ही उनकी पत्नी ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। यशवंत जाधव मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। आयकर विभाग के अधिकारी सीआरपीएफ जवानों के साथ आज सुबह जाधव के मझगांव स्थित आवास पर पहुंचे। फिलहाल उनके घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यशवंत जाधव से किस मामले में पूछताछ की जा रही है। जाधव पिछले पांच साल से स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। बीजेपी नेता लगातार उन पर गुमनाम कंपनियों के जरिए वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाते रहे हैं।