देवघर की साइबर थाना पुलिस ने किसानों के साथ ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Uncategorized
Spread the love

देवघर। साइबर ठगी के लिए कुख्यात देवघर की साइबर थाना पुलिस ने पीएम किसान समृद्धि योजना के लाभुकों के साथ ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चंदना डुमरी, डुमरिया एवं जरका गांव से आठों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ये ठग भोलेभाले किसानों को अपने जाल में उलझा कर उनसे ठगी करते थे। गिरफ्तार अपराधियों से 13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 बाइक और 26500 रुपये कैश बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में 21 वर्षीय चंद्रशेखर यादव, 19 वर्षीय संगीत कुमार, 18 वर्षीय ललित यादव, 23 वर्षीय मन्नू यादव, 30 वर्षीय गोपाल यादव, 32 वर्षीय सत्येंद्र मंडल, 28 वर्षीय संदीप मंडल और 22 वर्षीय विक्की कुमार शामिल हैं।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार मन्नू यादव का आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व के साइबर अपराध के एक मामले में आरोपी है।