बेगूसराय में जुआ खेलने के क्रम में झड़प, दो की गोली मार कर हत्या

बिहार
Spread the love

बेगूसराय। दीपावली की रात के बाद अहले सुबह बेगूसराय में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लोहिया नगर थाना इलाके के वार्ड नंबर 25 की है। गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। लोहिया नगर थाने की पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से नौ गोलियां भी बरामद कीं।

बताया जा रहा है कि दिवाली की रात यहां जुआ खेला जा रहा था। जुआ खेलने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। मरने वालों में सिंघौल थाना इलाके के नागदाह के रहने वाले भुनेश्वर महतो के बेटे किशोर कुमार और अरुण महतो का बेटा पंकज कुमार शामिल है।