दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कल यानी 8 नवंबर से एक बार फिर से बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. कोविड महामारी के दौरान सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही रियायतों को अब खत्म किया जा रहा है. ये रियायतें 8 नवंबर से खत्म हो रही हैं, जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में पूरे समय की उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
उपस्थिति दर्ज कराने के लिए केद्र सरकार के विभिन्न विभागों के दफ्तरों में बायोमेट्रिक्स सिस्टम कल सोमवार से फिर से बहाल किया जा रहा है. बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम को लेकर सभी केंद्रीय कार्यालयों में नोटिफिकेशन और गाइडलाइन जारी की गई है.
गाइडलाइन के मुताबिक, बायोमेट्रिक मशीन के पास में सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा. सभी कर्मचारियों को उपस्थिति दर्ज करने से पहले और बाद में सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना होगा. कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करते समय आपस में छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दफ्तरों में कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने और काम के घंटे कम करने जैसी रियायतें पहले ही खत्म कर दी गई थीं.