इंदौर में मिली नर्सिंग की छात्रा की जली हुई लाश

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के एमओजी लाइन के पास मुर्गी पालन केंद्र में नर्सिंग की एक छात्रा की जली हुई लाश मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने वहां लगे सरकारी ऑफिस के कैमरे देखे, इसमें लगभग 5 बजे आग लगने के दौरान चार लड़के छात्रा को जलता देख भागते हुए दिख रहे है। साथ ही छात्रा की रायसेन के एक पुलिसकर्मी से दोस्ती की बात सामने आ रही है, जो उसी के ही गांव का रहने वाला है, दो दिन पहले वह उससे मिलने इंदौर आया था।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा की पहचान 21 वर्षीय सारिका निवासी गंधवानी के रूप में हुई है। वह इंदौर में दो सालों से समाजवादी इंदिरा नगर में किराए से रह रही थी। एग्रीकल्चर कॉलेज के आसपास मुर्गी पालन केंद्र और मवेशियों का सरकारी अस्पताल है। यहां का इलाका जंगल जैसा है। यहां के कार्यालय में लगे कैमरों में सारिका आते-जाते नहीं दिख रही है। वहीं 4 बजकर 59 मिनट पर चार लड़के जरूर वहां से भागते हुए दिखे है।

युवती की मौत की जानकारी मिलने के बाद इंदौर की रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है।