
ब्राजील। ब्राजील की मॉडल क्रिस गैलेरा आजकल काफी चर्चा में हैं, उन्होंने अपने डाइवोर्स के लिए अपील की हुई है, और उनके पति कोई और नहीं बल्कि खुद वह ही हैं।
जी हां इसी सिंगल मैरिज की वजह से क्रिस आजकल चर्चा में हैं, क्रिस ने खुद से ही शादी कर ली थी, यह कहते हुए कि उन्हें किसी पुरुष पर भरोसा नहीं और वह खुद के साथ ही वह बहुत खुश हैं। मगर अब उन्हें एक पुरूष पार्टनर मिल गया है जिसके साथ वह घर बसाना चाहती हैं।
अब क्रिस गैलेरा ने अपनी 90 दिन की शादी को खत्म करने के लिए तलाक के लिये अपील की है। यह अजीब मामला इंस्टाग्राम में काफी चर्चा में हैं क्योंकि मॉडल ने अपनी बातें अपनी तस्वीरों के साथ यहीं शेयर की है। जहां कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं यह मजेदार वाकया फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।