मेघालय। किसानों के मुद्दे पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आगाह किया है। मलिक ने कहा कि इससे बीजेपी को यूपी और लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा। एक साल से चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि अभी तक इसका हल हो जाना चाहिए था।
बकौल मालिक, किसानों से बातचीत बंद हो गई है। 700 लोग मर गए, उनके लिए कोई शोक संदेश जारी नहीं किया गया तो इससे बहुत तकलीफ होती है। सरकार की तरफ से किसानों से बातचीत नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि जिस वक्त वियतनाम में बमबारी चल रही थी, उस वक्त भी पेरिस में वार्ता हो रही थी।