बिहार-झारखंड और यूपी में सबसे अधिक गरीबी, इस राज्य में हालात सबसे अच्छे

झारखंड
Spread the love

रांची। नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट से बिहार, झारखंड और यूपी को झटका लगा है। इन तीन राज्यों में सबसे अधिक गरीबी पाई गई है। नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार, बिहार की 51.91फीसदी जनसंख्या गरीब है।

झारखंड में 42.16 और उत्तर प्रदेश में 37.79 फीसदी आबादी गरीबी में रह रही है। केरल में गरीबी सबसे कम 0.71फीसदी है। मध्य प्रदेश (36.65 फीसदी) चौथे स्थान पर है, जबकि मेघालय (32.67 फीसदी) पांचवें नंबर पर है। केरल के बाद गोवा (3.76 फीसदी), सिक्किम (3.82 फीसदी), तमिलनाडु (4.89 फीसदी) और पंजाब (5.59 फीसदी) पूरे देश में सबसे कम गरीब लोग वाले राज्य हैं।