
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से से बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में 8 नवंबर को घटी। यहां एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने भी इस घटना की पुष्टि की। हालांकि, यह अभी शुरुआती जानकारी है। अभी सीआरपीएफ जवान के अपने साथियों पर खुलेआम फायरिंग करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।