उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे लेकिन इससे पहले ही तड़के सुबह समाजावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फीता काट दिया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इस सांकेतिक उद्घाटन की तस्वीरें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट की हैं। उन्होंने योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए लिखा है, फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम-खिंचाई।’
अखिलेश ने लिखा, ‘सपा बहुरंगी पुष्पवर्षा से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी।’ प्रधानमंत्री मोदी आज 22,500 करोड़ की लागत से बने करीब 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुल्तानपुर में लोकार्पण करेंगे।