बीएयू मजदूरों को नहीं मिल रहा नियमित वेतन, संघ ने सौंपा मांग पत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय में कार्यरत मजदूरों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है। बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके अलावा उनके ईपीएफ की राशि भी जमा नहीं हो रही है।

मजदूर की समस्‍याओं को लेकर झारखंड कर्मचारी मजदूर संघ की बैठक हुई। इसमें चर्चा करने के बाद सर्वसम्‍मति से कई निर्णय लिये गये। इसके बाद संघ ने कुलपति को ज्ञापन देकर मांगों से अवगत कराया। इसे शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

संघ के अध्‍यक्ष माधुरी लकड़ा और महामंत्री नेयामत अंसारी ने कहा है कि मांगों पर अभिलंब निर्णय लेकर इसे लागू किया जाए। मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। इन मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर मजदूर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

संघ ने कहा कि दैनिक मजदूर समय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान है। वेतन का भुगतान नियमित किया जाए। ईपीएफ का पैसा जमा नहीं हो रहा है। इसे जमा किया जाए। बकाया एरियर का भुगतान किया जाए। श्रमिकों का वर्गीकरण किया गया है, लेकिन मजदूरी लंबित है। दोबारा भौतिक सत्यापन यथाशीघ्र कराया जाए।