- शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए की जाएगी बाइक टीम की शुरुआत
देवघर। कोरोना के मामले में देश के 10 संवेदनशील जिलों में झारखंड का बाबा नगरी देवघर भी शामिल है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रति गंभीर है। इसे देखते हुए ही बाइक टीम की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता ‘बात टीका की’ अभियान के सफल संचालन को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई। इस दौरान जिले के 194 पंचायत के कार्यकारी मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, कृषक मित्र, स्वयं सहायता समूह की दीदियों, सहिया, सेविका, पारा शिक्षक के अलावा 800 की संख्या में जनप्रतिनिधि और कर्मचारी शामिल हुए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण की मुहिम को गति देने की जरूरत है, ताकि 30 नवंबर तक शत प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज दिया जा सके। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि हमलोग ‘बात टीका की’ करें। आज देवघर जिले में कोविड टीका के फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या अब तक 52% और सेकंड डोज लेने वालों की संख्या 21% है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से पूर्ण निजात के लिए आवश्यक जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित करना है। इसमें सभी लोगों की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि 194 पंचायतों में सुरक्षित गांव हमर गांव ग्रुप को सक्रिय करते हुए टोला-टोला में टीकाकरण अभियान पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार को गति देने के उद्देश्य से हाट बाजार में भी कोविड टीकाकरण कैंप आयोजन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। साथ ही, जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण के लिए बाइक टीम की शुरुआत की जाएगी। उसकी मदद से हर-घर दस्तक, घर-घर टीका की सुविधा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दी जाएगी। साथ ही रोजाना कितना टीकारण हुआ, इसकी हर दिन निगरानी की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द जिले शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जा सके। जिले में प्रतिदिन 30,000 लोगों को कोविड टीका से लाभांवित करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि टीम भावना और आपसी सहयोग से शत प्रतिशत टीकाकरण निर्धारित समय में पूरा करने के लिए यह अति आवश्यक है की हम सभी मिलजुल कर कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक करने में आप सभी की भूमिका सराहनीय और महत्वपूर्ण है। वही दूसरी ओर हम सभी जानते हैं की वर्तमान में देश के 10 संवेदनशील जिलों में देवघर जिला शामिल है। जहां कभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अपने-अपने स्तर से सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहें।
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर जिला सभी अंचल अधिकारी, डीसी सेल से प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी MOIC, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।