दुबई। UAI और ओमान में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप का आज शाम फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले के बाद दुनिया को नया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा।
क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप को दोनों में से कोई भी टीम अब तक जीत नहीं सकी है। ब्लैक कैप्स इंग्लिश टीम को और कंगारू पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। टेस्ट वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड एक ही साल में दूसरे वर्ल्ड कप खिताब की फिराक में है।
फाइनल में ऐसा हो सकता है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेरिल मिचेल, गप्टिल, विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट, नीशम, मिचेल सेंटनर, सोढ़ी, साउदी, बोल्ट, मिल्ने। ऑस्ट्रेलिया का संभावित अंतिम एकादश : वॉर्नर, फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्मिथ, मैक्सवेल, स्टोयनिस, वेड, कमिंस, स्टार्क, जाम्पा, हेजलवुड।