भारतीय समयानुसार अमेरिका में एक ही दिन पड़ा अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। भारतीय समयानुसार बुधवार की संध्या जहां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया, वहीं गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। गुरुवार को जब भारत में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा था, तो अमेरिका में रह रहे रामगढ़ स्थित गोला के प्रसिद्ध चिकित्सक दिवंगत डॉ अजीत कुमार के परिवार के सदस्यों ने वहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।

साथ ही भारतीय समयानुसार गुरुवार की संध्या में ही उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। अमेरिकन समयानुसार वहां रात के बाद, लेकिन भारतीय समयानुसार यहां एक ही दिन गुरुवार की ही संध्या और प्रात: काल का अर्घ्य अर्पित हो गया। दिवंगत डॉ अजीत कुमार के दोनों पुत्र चिकित्सक अभिजीत कुमार एवं अभिनीत कुमार अमेरिका में निवास करते हैं।

वहां अपने पुत्रों से मिलने गई चितरंजन सेवा सदन गोला की प्रबंधक वंदना अम्वष्ट ने बताया कि यहां अमेरिका में भारतीय मूल के रह रहे लोग उसी तरह बड़े उत्साह के साथ छठ पर्व मनाते हैं, जिस तरह वह अपने भारत में मनाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस काल को लेकर यहां कई तरह की पाबंदियां हैं। लोगों के बीच मास्क पहन कर ही आना-जाना होता है। यहां की सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उन लोगों ने बड़े ही धूमधाम से छठ का त्योहार मनाया।