coal_india

कोल इंडिया के डीटी की नियुक्ति की मंजूरी, मंत्रालय को दी सूचना

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) के पद पर बी वीरा रेड्डी की नियुक्ति की मंजूरी मिल गई है। कोयला मंत्रालय ने इसका प्रस्‍ताव कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेजा था। एसीसी ने प्रस्‍ताव की मंजूरी देने की सूचना 25 नवंबर, 21 को दे दी है।

इसके मुताबिक रेड्डी 01 फरवरी 2022 को पद संभालेंगे। वह इस पद पर 31 अगस्‍त, 2024 तक बने रहेंगे। इस पद पर उनका वेतनमान 1.80 लाख से 3.40 लाख रुपये होगा। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे।

विदित हो कि इस पद के लिए 26 अगस्त को हुए इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। रेड्डी वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईसीएल में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं।

उक्‍त पद के लिए हुए इंटरव्यू में ईसीएल के डीटी बी वीरा रेड्डी, एनसीएल के जीएम राम बाबू प्रसाद, सीएमपीडीआई के जीएम दिव्यदर्शन त्रिपाठी, डब्‍ल्‍यूसीएल के जीएम उदय ए कोले, एसईसीएल के जीएम सुधीर कुमार और विद्या नाथ झा एवं एनएलसी के कार्यकारी निदेशक सुरेश चंद्र सुमन शामिल हुए थे।

ये है सूचना