कांटी में एक और संदिग्ध की मौत, पैसे के लिए अस्पताल प्रशासन ने रोका शव, जानिए पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कांटी में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से शहर के ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में छठे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपरपुरा निवासी कृष्णनंदन झा उर्फ टिक्की झा के रूप में हुई है।

वहीं बरियारपुर के मनोज सिंह, हरिकिशोर सिंह और मनोज कुमार अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। स्थानीय रितेश कुमार ने बताया कि कृष्णनंदन की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 75,000 रुपए का बिल थमा दिया। परिजनों ने अपनी मजबूरी बताई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बिना पैसे के लिए शव देने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद रितेश गांव जाकर स्थानीय लोगों की मदद से चंदा इकट्ठा कर पैसे जमा कर अस्पताल को दिया, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया।

लोगों ने बताया कि इलाजरत हरिकिशोर सिंह और मनोज सिंह के आंखों की रोशनी खत्म हो चुकी है। उनकी हालत भी ठीक नहीं है। बोचहां के हुसैनपुर गांव से ग्रामीणों ने 18 लीटर देसी शराब बरामद कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने भूटा सहनी के पुत्र रंजीत कुमार व जयराम सहनी के पुत्र राकेश सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बोचहां इलाके के कई गांव में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे देसी शराब (झमरुआ)बन रहा है। पुलिस को भी इस बात की जानकारी है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

मिलावटी शराब से हो रही मौत की खबर के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसके खिलाफ जंग शुरू कर दी है। इसी का नतीजा है कि बुधवार को हुसैनपुर गांव से स्थानीय ग्रामीणों ने 18 लीटर देसी शराब बरामद कर पुलिस को बुलाई और देसी शराब से भरे गैलन को पुलिस को सुपुर्द किया।

बोचहां के घरभारा गांव में जांच के लिए डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, दारोगा माया शंकर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ कर आसपास के इलाकों में जांच अभियान चलाया गया।