किसान संगठनों का ऐलान- जब तक नहीं मिलेगी MSP की गारंटी, जारी रहेगा आंदोलन

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद किसान संगठनों ने ऐलान किया कि जब तक केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले के बाद पहली बार हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में MSP गारंटी, आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग पर आम सहमति बनी।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खुल खत लिखा जाएगा, जिसमें किसानों की लंबित मांगों का जिक्र होगा। किसान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की भी मांग करेंगे। संयुक्त मोर्चा अब 27 नवंबर को दोबारा बैठक करेगा।