कोरोना के बाद अब दुनिया के सिर पर चेचक का खतरा ! बिल गेट्स ने WHO को चेताया

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स ने चेचक को लेकर एक नई चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आतंकी स्मॉल पॉक्स को अपना जैविक हथियार बना सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने ये बात स्वास्थ्य चयन समिति के अध्यक्ष जेरेमी हंट के साथ एक पालिसी एक्सचेंज टॉक के दौरान यह बात कही। उन्होंने एक पेंडेमिक टास्क फोर्स बनाने की बात कही है। इसमें कई अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश किया जाएगा। साथ ही बिल गेट्स ने दुनिया भर की सरकारों से कहा कि वे महामारी और जैविक आतंकवाद रोकने के लिए रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में निवेश करें। कहा कि सरकारों को अनुसंधान और विकास में अरबों का निवेश करके भविष्य की महामारियों और चेचक के आतंकी हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं पांच साल में ‘वी आर रेडी फॉर नेक्स्ट महामारी’ नामक एक किताब लिख सकता हूं। गेट्स ने चेताते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ स्तर पर एक महामारी टास्क फोर्स के लिए लगभग एक अरब साल का समय लगेगा। बिल ने दुनिया भर के नेताओं को चेतावनी दी कि उन्हें स्मॉल पॉक्स आतंकी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर जैविक आतंकी 10 हवाई अड्डों पर स्माल पाक्स लेकर पहुंच जाएं तो सोचिए क्या होगा। बिल गेट्स के मुताबिक ये शोध महंगा हो सकता है लेकिन यह नए इनोवेशन और अविष्कारों का भी रास्ता खोलेगा। इससे फ्लू और कॉमन कोल्ड जैसी बीमारियों के खात्मे का उपाय मिल सकता है।