करीब चार साल बाद आज राजद कार्यालय पहुंचेंगे लालू, जलाएंगे लालटेन की अमर ज्योति

देश बिहार
Spread the love

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करीब चार साल बाद अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वह पार्टी के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन का अनावरण करेंगे। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 24 नवंबर की दोपहर दो बजे पार्टी के प्रतीक चिह्न का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह उनलोगों के लिए विशेष अवसर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले मामले में पेशी के लिए सोमवार को बिहार आना पड़ा। मंगलवार को लालू पटना में अदालत के सामने पेश हुए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 नवंबर को होनी है। इस बीच आरजेडी ने कार्यालय में मंगवाए गए छह टन के विशाल लालटेन, जो पत्थर से बनाया गया है, उसकी अमर ज्योति को जलाकर उसका अनावरण करेंगे।

इस लालटेन को विशेष पत्थर से राजस्थान में तैयार किया गया है। गुलाबी संगमरमर से इसे बनाया गया है। इस लालटेन की लौ हर दिन 24 घंटे जलती रहेगी। राजद ने इसे लेकर पूरी तैयारी की है। कार्यालय को सजाया गया है। राजद सुप्रीमो लंबे समय के बाद आरजेडी कार्यालय आ रहे हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

वैसे आज लालू प्रसाद पटना में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। फिर स्पेशल कोर्ट से निकल कर लालू यादव पटना सेंट जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल पहुंच गए। वहां उन्होंने स्कूल की सिस्टर से मुलाकात की। वहां उन्होंने मैरी वार्ड में बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की। वहां वे करीब 20-25 मिनट रहे। इस दौरान आसपास मौजूद लोग स्कूल के पास इकट्ठे हो गए। उन्होंने आस-पास की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। पटना आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि लालू प्रसाद शहर के एक हिस्से में चहल कदमी करते हुए लोगों से मिले।