राजधानी रांची के पतरातू में बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

झारखंड
Spread the love

रांची। दुखद खबर रांची के समीप पतरातू थाना क्षेत्र से आयी है। पतरातू लेक रिजॉर्ट के मुख्य गेट के समीप आज शुक्रवार को ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम रविकांत प्रसाद है और वह भुरकुंडा ग्लास फैक्ट्री के समीप का रहने वाला था।

मौके पर बताया गया कि मृतक रविकांत प्रसाद अपनी पैशन प्रो बाइक से रांची की ओर जा रहा था। इसी दौरान लेक रिजॉर्ट मुख्य गेट के समीप पीछे से आ रहा ट्रक रविकांत को रौंदते हुए फरार हो गया। पिठोरिया थाना पुलिस की मदद से ट्रक को पिठोरिया घाटी के सीमलबेडा में पकड़ लिया गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पतरातू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लि‍या और थाने ले गई। घटना को लेकर पतरातू पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।