राजधानी पटना की निगरानी के लिए लगेंगे 2700 अत्याधुनिक कैमरे, जानें इसके फायदे

देश बिहार
Spread the love

पटना। नीतीश सरकार ने राजधानी पटना की निगरानी अब तीसरी आंख से करने का फैसला किया है। इसके लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे। इसके लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। इसमें तकरीबन 221.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस प्रोजेक्ट के तहत पटना शहर में करीब 2700 हाई डेंसिटी वाले कैमरे लगाये जायेंगे। जिसमें करीब 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस कैमरे में चेहरा पहचानने, गाड़ी के नंबर प्लेट पढ़ने से लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इसके अलावा शहर में ऑप्टिकल फाइबर लगाये जायेंगे, जिससे कि डेटा का ट्रांसफर तेजी से हो सके। वेदर सेंसर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने की योजना पर भी काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट का जिम्मा एलएनटी कंपनी को मिला है।