एटीएम में थे 26 लाख रुपये, उखाड़ ले गये चोर, पकड़े गये तो मिले इतने

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्‍थान। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में करीब 26 लाख रुपये थे। चोर उसे उड़ाखा ले गये। पुलिस के प्रयास से तीन को पकड़ा गया है। वारदात में इस्‍तेमाल किये गये वाहन को भी जब्‍त किया गया। यह घटना पश्चिमी जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 नवंबर को देर रात घटी थी।

पश्चिमी जोधपुर के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि राजीव गांधी नगर हलके में बेरू गांव में बस स्टैंड के नजदीक से उस रात बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कुछ अज्ञात मुजरिम उखाड़ कर ले गए थे। घटना के वक्‍त एटीएम में 25.72 लाख रुपये थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इसके बाद विशेष टीम गठित की। टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की विशेष टीमें ग्रामीण इलाकों में खासकर शेरगढ़ ओसियां, बालेसर तक लुटेरों को ढूंढती रही। इस दौरान रातानाडा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी से मदद ली गई। वे पहले भी ग्रामीण इलाकों में निरीक्षक रह चुके हैं। उनकी मदद से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर उसके साथियों का ठिकाना मिला। इसके बाद तीन लुटेरों को पकड़ा गया। वारदात में इस्तेमाल वाहन और 7.75 लाख रुपये जब्त किये गये हैं।

चोरी के बाद चोरों ने पैसे आपस में बांट लिये थे। कुछ अन्‍य चोर अभी भी पकड़ से बाहर हैं। उसके पकड़ में आने के बाद बकाया पैसे मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।