ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नर्सिंग की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जब मां ने पिज्जा के लिए थोड़ी देर इंतजार करने को कहा तो छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तलाबपुरा मोहल्ला निवासी शिखा सोनी (18) पुत्री मोहन लाल सोनी ने महज एक पिज्जा के लिए सोमवार शाम को सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार शाम को जब शिखा ने अपनी मां से पिज्जा मांगा तो मां ने कुछ समय बाद पिज्जा देने की बात कही। मां की बात से वह नाराज हो गई और तुरंत ही कमरे में चली गई। कुछ देर तक जब कमरे से किसी भी तरह की हलचल नहीं सुनाई दी तो घर वाले उसके कमरे में गए तो उसे फंदे पर लटके हुए देखा।