पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। यहां निगरानी ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के ठिकानों पर छापा मारा है।
उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की गयी थी। इसके बाद कार्यपालक अभियंता के कार्यालय और गोला रोड स्थित आवास पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा है।
शुक्रवार को ही निगरानी ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया। इसके बाद दोपहर से छापेमारी शुरू हुई है। निगरानी सूत्रों ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति अर्जित की है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। रेड में काफी सबूत मिले हैं। निगरानी ब्यूरो कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के गोला रोड स्थित आवासीय और उनके सरकारी दफ्तर पर छापेमारी कर रही है।