मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल ने अपने अगले फिल्म ‘सरदार उद्यम’ से अपने कई लुक्स में से एक का खुलासा किया है। फिल्म में विभिन्न पहचान रखने वाले अभिनेता ने अपने फैंस को इसके माध्य्म से एक ट्रीट दी।
अभिनेता ने Shoojit Sircar के निर्देशन में यह अपरिचित लुक पोस्ट किया। सरदार उधम इस दशहरे यानी 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है।