रांचीः परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके छात्रों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा-2021 रविवार 10 अक्टूबर को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।
प्रथम पाली में परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए 60 केंद्र बनाये गये हैं। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा हो इसके लिए उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगा कर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है।