नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने योगेंद्र यादव पर बड़ी कार्रवाई की है. संगठन ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है.
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर संवेदना प्रकट करने के लिए जाने के कारण उनपर यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई की मांग पंजाब के किसान संगठनों के द्वारा की गई थी. इस निलंबन अवधि में योगेंद्र यादव संयुक्त किसान मोर्चा की किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, योगेंद्र यादव ने अपने इस कदम पर माफी भी मांगी है. बता दें कि योगेंद्र यादव लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसान नेताओं के घर पर 12 अक्टूबर को अरदास में गए थे. इसी दौरान वे भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर पर भी चले गए थे.
लखीमपुर खीरी घटना में शुभम मिश्रा की भी मौत हो गई थी. किसान नेताओं ने कहा कि योगेंद्र यादव को भाजपा नेताओं के घर नहीं जाना चाहिए था. बता दें, योगेंद्र यादव लंबे समय से संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़े हुए हैं. 26 नवंबर 2020 से शुरू हुए किसान आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही है.