मांगों की तख्‍ती के साथ श्रमिक संगठन के सदस्‍यों ने किया प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पूरे विश्व में 3 अक्‍टूबर को इंटरनेशनल एक्शन डे मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत झारखंड की राजधानी रांची के अलबर्ट एक्‍का चौक के समीप मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर के तहत मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसमें श्रमिक संगठन, एफएमआरएआई, बैंक, बीमा और अन्य संगठनों के सदस्‍य शामिल हुए।

सदस्‍यों ने तख्‍ती के साथ प्रदर्शन किया। इसमें मांगें लिखी हुई थी। मांगों में सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना, पर्यावरण की सुरक्षा करना, श्रमिक संगठन एवं लोकतंत्र की स्वतंत्रता, जातिवाद और असमानता का उन्मूलन, मजदूर एवं पेंशनधारी के जीवन स्तर में सुधार, सभी को अपने वर्तमान एवं भविष्य के निर्णय का अधिकार देना आदि शामिल है।

मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के महासचिव अनिर्वाण बोस ने बताया कि इसके अलावे बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने। बेरोजगारी खत्‍म करने के लिए व्‍यापक स्‍तर पर रोजगार देने, केंद्र सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों को रद्द करने की भी मांग की गई।