केरल की एक मुस्लिम महिला जसना सलीम सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र बन गई हैं। वो कृष्ण की पेंटिंग बनाती हैं। इनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग बेहद सुंदर और आकर्षक होती हैं।
हाल ही में उनकी बनाई पेंटिंग को एक मंदिर में रखने की अनुमति मिली है। ख़बरों के मुताबिक, मुस्लिम महिला जसना सलीम पिछले छह सालों से भगवान कृष्ण की कई पेंटिंग बनाती आ रही हैं। वो कृष्ण से बेहद प्रेम करती हैं, मगर दुर्भाग्यवश वो अपनी पेंटिंग के अपने घर में नहीं रख सकती हैं। उनकी बनाई पेंटिंग पर किसी को विश्वास नहीं होता है कि एक मुस्लिम महिला ने इस पेंटिंग को बनाया है। जसना सलीम 500 से ज़्यादा कृष्ण की पेंटिंग बना चुकी हैं। वो कृष्ण के बाल अवस्था के रूप को ही बनाती हैं।
वर्तमान में सलीम की उम्र 28 साल है। उनके दो बच्चे भी हैं। सलीम बताती हैं कि मैं पिछले 6 साल से पेंटिंग बनाती आ रही हैं।वो कहती हैं कि इससे पहले मैंने अपने जीवन में कुछ भी नहीं बनाया था। लेकिन कृष्ण हमेशा मेरे अंदर होते हैं। मैं उन्हें ही ध्यान में रखकर पेंटिंग बनाती हूं।