
अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। दुकानदार दुकान बंद कर घर पहुंचा। रात में आसपास के लोगों की सूचना देने पर उसके होश उड़ गये। आनन-फानन में वह दुकान पहुंचा। तब तक उसे लाखों का नुकसान हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई मठ में अचरा मार्ग पर पड़ोस के नगला पती गांव निवासी अवनींद्र की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। गत रात दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इस दौरान दुकान की काउंटर पर जलता हुआ दीपक छोड़ गये। दीपक के बहे हुए तेल में दीपक की लौ से आग लग गई। देखते-देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।
पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना रात में ही अवनींद्र को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने किसी तरह शटर खोला। कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया। तब तक दुकान के अंदर का सारा सामान के साथ 56 हजार रुपये नकद जलकर राख हो चुके थे।