बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक शादी के लिए युवती को घर से भगा कर ले गया लेकिन रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई और दोनों अस्पताल पहुंच गए।
यह घटना घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी की है, जहां हादसे में एक युवती और दो युवक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती और एक युवक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पुलिस के मुताबिक, सारणी में पावर प्लांट के सामने बाइक फिसलने से युवक और युवती घायल हो गए हैं। घायल युवक ने कहा कि साथ मौजूद अन्य युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाह रहे थे।
इसलिए युवक अपनी प्रेमिका को उसके घर मारेगांव से भागकर रिकडी ले जा रहा था। जहां दोनों शादी करने वाले थे लेकिन शादी से पहले दोनों हादसे के शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।