ट्रक को स्‍कॉट कर ले जा रहे थे बाइक सवार, पुलिस को देखते चालक हुआ फरार, जांच होने पर चौंकाने वाला तथ्‍य आया सामने

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

संजय कुमार सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। दो बाइक सवार 10 चक्‍का ट्रक को स्‍कॉट कर ले जा रहे थे। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसके होश उड़ गये। चौंकाने वाला तथ्‍य सामने आया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक एक 10 चक्का ट्रक (WB37B-2064) कोईडा से आ रही था। उसपर लगभग 18 मीट्रि‍क टन मैगनीज लदा था। उक्त ट्रक को बाईक पर सवार दो व्यक्ति स्कॉट कर रहे थे। बड़बिल पुलिस रूगडीह थाना क्षेत्र के बाराबंकी के पास ट्रक को रोककर जांच की। पुलिस को देखकर ट्रक चालक फरार हो गया।

पुलिस जांच की तो पाई की उसपर लगभग पांच लाख चोरी का मैगनीज लदा था। इसके बाद उसने ट्रक को कब्जे में लिया। स्कॉट कर रहे दो व्यक्ति समेत ट्रक में उपस्थित एक व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। पकड़े गए व्यक्ति में तोशिफ अंसारी, अशद शाहिद, फजुल अहमद थे।

अभियुक्त के पास से एक बंदूक, तीन जिंदा कारतूस पुलिस को मिला। मंगलवार को दिन में सभी तीनों अभियुक्त को चलान कर दिया। उक्त ट्रक का फिटनेस 26 जनवरी, 2019 और इंश्योरेंस 11 जनवरी, 2019 से फेल है। इसपर अवैध रूप से लाखों रुपये के मैगजीन की ढुलाई हो रही थी।