जम्मू-कश्मीर में आंतक से त्रस्त गैर-मुस्लिम कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया

अन्य राज्य देश
Spread the love

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित और अन्य सभी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को शुक्रवार से अगले 10 दिनों की आधिकारिक छुट्टी दे दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में गैर मुस्लिमों पर हमले बढ़ गए हैं। उन्हें टारगेट कर आतंकी हत्याए कर रहे हैं। घाटी में बीते 5 दिनों के दौरान आतंकी 7 लोगों की हत्या कर चुके हैं। श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में हमला कर दो गैर मुस्लिम प्रिंसिपल और टीचर की हत्या कर दी थी। इसकी वजह से एक बार फिर से कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के लोग सहमे हुए हैं और पलायन को मजबूर हो रहे हैं।

सूत्र के मुताबिक, कश्मीर में काम करने वाले गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को 10 दिनों की विशेष छुट्टी इसलिए दी गई है ताकि वे त्योहारों को मना सकें और अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे आतंकी हमलों की वजह से जो डर है, उससे थोड़ी राहत पा सकें। प्रशासन की यह कोशिश है कि इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय के मन में बैठा डर कुछ हद तक कम होगा।