राजद के स्‍टार प्रचारों की सूची से तेज प्रताप, राबड़ी और मीसा भारती गायब

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल के स्‍टार प्रचारक तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी नहीं रहे। पार्टी ने बिहार में तारापुर विधानसभा के होने वाले उप चुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें इन तीनों के नाम गायब हैं। पार्टी ने स्‍टार प्रचारकों की सूची मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त को भेजी है।

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। इस सूची से लालू के लाल नेता तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी का नाम गायब हैं। सूची से नाम हटाए जाने पर पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंने अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिये जाहिर किया।

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है,

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया

माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया…

मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था…

इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं,दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी